शाहरुख खान को पब्लिशिटी का क्यों जरुरत है।

अमेरिका में शाहरुख खान के साथ क्या हुआ शायद किसी को पता नही है हम में से कोई वहा मैजुद नही था। हम सभी मिडीया या समाचार पत्र के द्वारा शाहरुख खान को हवाई अड्डे में पुछ ताछ के बारे में पता चला इसमें कितनी सच्चाई है कहा नही जा सकता। लेकिन हम सभी को पता है अमेरिका किसी ना किसी मुद्दे पर दादागीरी हमेशा करता है। इससे पहले भी जार्ज फ्रनान्डीस के साथ हुआ, पुर्व राष्ट्रपति श्री डा़ एपीजे अबुल कलाम के साथ हुआ और भी कईयों के साथ हुआ होगा जिसेमें हो हल्ला नही मचाया गया। कई ब्लागरों एवम मिडीया के द्वारा इस बात के लिये तर्क करना कि शाहरुख खान अपने पब्लिशिटी के लिये नाटक कर रहें है कुछ गले नही उतर रहा है आखिर शाहरुख खान हिन्दुस्तान के अभी के कामयाव और सुलझे हुये अभिनेता मे से एक है। शाहरुख खान का इज्जत सभी तबके के लोग करतें है। शाहरुख खान के बारें मैं आज से पहले कभी भी इस तरह ओछि पब्लिशीटी लेने का कोशीश नही किया। तो आज सफलता जब उनके कदम चुम रहा है तो उन्हे इस तरह का हथकण्डा अपनाने का कोई जरुरत नजर नही आ रहा है। लेकिन अमेरिका के उपर हमेशा से दादागिरी करने का दाग लगता रहता है। अगर पुरे घटना को दिमाग से सोचा जाय तो इस पुरे मामले में अमेरिका का दादागिरी नजर आता है ना कि शाहरुख खान का पब्लिशिटी स्टट।
Digg Google Bookmarks reddit Mixx StumbleUpon Technorati Yahoo! Buzz DesignFloat Delicious BlinkList Furl

0 comments: on "शाहरुख खान को पब्लिशिटी का क्यों जरुरत है।"