अपने ताकत को पहचानें!

आपका वोट बदल सकता है देश की दिशा व दशा...
अतः राष्ट्रहित में हम मतदान अवश्य करें.
लेकिन किसको और क्यों?

क्या उन्हें:
*जो भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारते हैं.
*जो आतंकवादियों को संरक्षण देते है.
*जो सिमी, इंडियन मुजाहिदीन और ऐसे आतंकी संगठनों का पक्ष लेते हैं.
*जो हिन्दू संतों व देशभक्त भारतीय सेना का अपमान करते हैं.
*जो धर्मान्तरण की खुली छूट और ईसाई मिशनरियों को संरक्षण देते हैं.
*जो कमर तोड़ महंगाई पर लगाम नहीं लगा सकते हैं.
*जो मजहब के नाम पर आरक्षण की खुली वकालत करते हैं और जिनके लिए मुस्लिम परस्त चुनावी राजनीति ही सेकुलरवाद है.

अथवा उन्हें:
*जो देश की सुरक्षा के साथ समझौता न करें.
*जो देश में बढ़ रहे आतंकवाद और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कठोर कानून बनाएं.
*जो देश में घुस आये ३ करोड़ बांग्लादेशियों को बाहर निकालने का प्रयास करें.
*जो अफज़ल गुरु को बचाने के बजाय फांसी दे सकें.
*जो अल्पसंख्यकों की भलाई के नाम पर सच्चर कमेटी की सिफारिशों को रद्द कर देश के संसाधनों का लाभ सभी को समान रूप से दे सकें.
*जो गरीब की थाली में रोटी सुनिश्चित करा सकें.

ये आपके अपने मुद्दे हैं, फैसला आपको करना है...
सच्चे राष्ट्रभक्त के लिए वोट डालना उसकी राष्ट्रभक्ति का परिचायक है.
अतः अपना वोट अवश्य डालें साथ ही अन्यों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें....
Digg Google Bookmarks reddit Mixx StumbleUpon Technorati Yahoo! Buzz DesignFloat Delicious BlinkList Furl

3 comments: on "अपने ताकत को पहचानें!"

काशिफ़ आरिफ़/Kashif Arif said...

सिर्फ़ हिन्दुओ की बात करने वाले अपने आप को देशभ्क्त क्यौ कह्ते है?

क्या इस देश मे उन्के अलावा किसी दूसरे ध्र्म के लोगो को रेहने की इजाज़त नही है?

क्या ये देश सिर्फ़ हिन्दुओ का है?

Unknown said...

so muslim what is doing?.IN PAKISTAN YOU KILL MANY HINDU.MUSLIM ALSO BAN TEMPLE IN GULF.SO WHY NOT BAN MASJID???.PROVE TAHT YOU LOVE INDIA.WE ACCEPT YOU